You are currently viewing शिशु स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. श्याम अग्रवाल की ‘मसली हुई दाल से मील के पत्थर तक’ पुस्तक का हुआ विमोचन

शिशु स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. श्याम अग्रवाल की ‘मसली हुई दाल से मील के पत्थर तक’ पुस्तक का हुआ विमोचन

Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। शिशु स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. श्याम अग्रवाल द्वारा भारतीय बच्चों के पालन-पोषण और पोषण मैन्युअल पर आधारित पुस्तक मसली हुई दाल से मील के पत्थर तक पुस्तक का विमोचन उप निदेशक (जनसंपर्क) डॉ. हरिशंकर आचार्य तथा जयपुर के गठिया रोग विशेषघ डॉ राहुल जैन ने किया। डॉ. श्याम अग्रवाल चिल्ड्रन हॉस्पिटल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान डॉ. अग्रवाल ने बताया कि यह पुस्तक छोटे बच्चों से लेकर 18 साल तक के बच्चों के परवरिश करने वाले अभिभावकों के लिए उपयोगी है। आज के दौर में पौष्टिक आहार की आवश्यकता और इसकी प्रासंगिकता से जुड़ी है।

इस दौरान डॉ. राहुल जैन का विशेष सम्मान किया गया। उन्होंने गठिया रोग और इसके उपचार से जुड़ी जानकारी दी। उन्होंने डॉक्टर्स डे के इतिहास के बारे में भी बताया।डॉ. आचार्य ने कहा कि चिकित्सकों को भगवान का रूप माना जाता है। कोरोना के वीभत्स दौर में चिकित्सकों ने मानव मात्र की सुरक्षा की बेहतरीन मिसाल पेश की। आयोजन प्रभारी डॉ. चंद्रशेखर श्रीमाली ने कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में बताया। इस दौरान साहित्यकार हरीश बी शर्मा, ऋतु शर्मा, डॉ नमामी शंकर आचार्य, अनूप रंगा और राजकुमारी व्यास मौजूद रहे। शांतिलाल भोजक ने आभार व्यक्त किया।