You are currently viewing चोरी के मामले में युवक को किया गिरफ्तार,पहले भी दर्ज है कई मामले-Bikaner News

चोरी के मामले में युवक को किया गिरफ्तार,पहले भी दर्ज है कई मामले-Bikaner News

Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में बढ़ती चोरियों के बीच पुलिस ने एक चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाइ हदां पुलिस ने की है। पुलिस टीम ने इस मामले में पूर्व में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस सम्बंध में 3 मार्च को परिवादी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि अज्ञात चोरों ने साईट पर ताला तोड़कर बैटरी बैंक के 24 सेल में से 17 सेल गाड़ी में डालकर ले गए थे। जिस पर पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

 

जिस पर पुलिस टीम ने जांच करते हुए गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपियों से पुछताछ कर साबुदीन उर्फ शहाबुदीन को गिरफ्तार किया है। आरोपी को बालोतरा जेल से प्रोडेक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी जोधपुर,फलोदी,बाड़मेर में टॉवर,बैटरी चोरी,तार चोरी,डीजल चोरी के मामले दर्ज है।