You are currently viewing पुलिस ने आमजन को किया आगाह,ये कोड़ गलती से भी यूज किया तो हो सकता है बड़ा नुकसान-cyber alert

पुलिस ने आमजन को किया आगाह,ये कोड़ गलती से भी यूज किया तो हो सकता है बड़ा नुकसान-cyber alert

cyber alert राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। सोशल मीडिया और डिजीटल होती दुनिया में साइबर ठगी और फ्रॉड के मामले भी तेजी से बढ़ रहे है। आमजन छोटे-छोटे प्रलोभन में आकर अपनी मेहनत की कमाई मिनटों में खो रहे हैं। हर रोज अलग-अलग क्षेत्रों से ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। साइबर ठग इतने शातिर है कि पलक झपकते ही खातों से रूपए,निजी जानकारियां चोरी कर रहे हैं और फिर शुरू होता है फ्रॉड,ब्लैकमेलिंग का खेल। जिसमें आमजन बड़ी जल्द फस जाता है। ऐसे मामले जब तक पुलिस के पास पहुंचते है तब तक शातिर ठग सब कुछ साफ कर जाता है।

 

बढ़ते ऑनलाइन व्यापार के चक्कर में भी आमजन ठगी का शिकार हो रहा है। राजस्थान पुलिस ने आमजन को एक कोड़ को लेकर आगाह किया हे। पुलिस के अनुसार इन कोड़ का उपयोग करने से आपकी निजी जानकारी साइबर ठग के पास पहुंच सकती है और इन दिनों ये खेल बड़ी तेजी से चल रहा है।
राजस्थान पुलिस ने आगाह किया है कि ##21# जैसे कोड़ डायल करने से आपकी कॉल्स साइबर ठगों के पास पहुंच सकती है,साथ ही आपकी सारी व्यक्तिगत,बैंक अकाउंट की जानकारी भी ठगों के पास पहुंच सकती है। यह साइबर अपराधियों का नया तरीका है धोखाधड़ी करने का। ऐसे में सावधान रहें और सुरक्षित रहें।

राजस्थान पुलिस ने आमजन को सचेत किया है कि कोई अनजान नंबर,कोड डायल न करें,बिना जांचे ओटीपी साझा नहीं करें,डिलीवरी एजेंज की पहचान जांचे और कभी भी ऐसे पैकेज का भुगतान ना करें जिसका ऑर्डर आपने ना किया हो।
राजस्थान फस्र्ट न्यूज भी आपको आगाह करता है कि साइबर फ्रॉड तेजी से फैल रहा है। ऐसे में किसी भी प्रलोभन में ना आए और किसी को भी जानकारी देने से पहले उसके सम्बंध में संपूर्ण जानकारी लें ताकि साइबर फ्रॉड से बच सकें।