Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। शहरी क्षेत्र में अस्पताल के पास शव मिलने की खबर सामने आयी है। घटना सदर पुलिस थाना क्षेत्र के एमएन अस्पताल के पास की है। जहां पर अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। इस सम्बंध में राजकुमार नाम के व्यक्ति ने रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एमएन अस्पताल के पास अज्ञात व्यक्ति पड़ा है। मौके पर पहुंचे तो अज्ञात व्यक्ति मिला। जिसे पीबीएम ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। परिवादी के अनुसार अभी तक व्यक्ति के परिजन नहीं मिले है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।
