युवक को पकड़ ले गई पुलिस,कुछ ही समय बाद घर में पत्नी और दो मासूम के जली अवस्था में मिले शव

राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। हसंते खेलते परिवार के उजड़ जाने की दर्दनाक खबर सामने आयी है। जहां पर पुलिस द्वारा युवक को पकड़ ले जाने और उसके कुछ ही समय बाद उसकी पत्नी,दो मासूम बच्चों के जली हुई अवस्था में शव मिले है। मामला झालावाड़ के कामखेड़ा थाना क्षेत्र का है। जहां पर सरेड़ी गांव में देर रात को एक विवाहिता और उसके दो मासूम बच्चों की संदिग्ध हालात में जलकर मौत हो गई। परिजनों ने घर में शॉट सर्किट से आग लगने के कारण दम घुटने से तीनों की मौत होना बताया।

हादसे से कुछ देर पहले विवाहिता का पति से झगड़ा हुआ था। विवाहिता की शिकायत पर पुलिस उसके पति को पकड़कर थाने ले गई थी। इसके बाद विवाहिता और उसके बच्चे कमरे के अंदर जली हुई हालत में मिले। पुलिस ने शुक्रवार को अकलेरा अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया
पुलिस के अनुसार सरेड़ी गांव में अनिल साहू अपनी पत्नी रंजीता, बेटे स्वस्तिक और बेटी सान्वी के साथ रहता था।

 

अनिल सब्जी बेचने कार्य करता है। दोनों पति-पत्नी के बीच आए दिन झगड़ा होता था। गुरुवार रात को भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ। रंजीता ने इस बारे में पुलिस को शिकायत की तो पुलिस अनिल को रात को घर से लेकर थाने आ गई। देर रात करीब दो बजे रंजीता के कमरे के अंदर आग लगई। यह देखकर पास ही रहे उसके ससुर ने लोगों की मदद से कमरे का दरवाज तोड़ा तो अंदर रंजीता और उसके दोनों बच्चे जले मिले। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस तीनों को लेकर अकलेरा अस्पताल आई, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया।

 

रंजीता और उसके बच्चों की मौत को पुलिस जांच कर रही है। ससुराल और पीहर पक्ष दोनों ही शॉट सर्किट के कारण कमरे में आग लगना बता रहे है।
शुक्रवार दोपहर बाद में गांव में तीनों मृतकों के शवों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!