Bikaner News
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। रामदेवरा जा रहे दो भाईयों की बाइक को अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारने की खबर सामने आयी है। घटना लूणकरणसर में 28 अगस्त की शाम की है। इस सम्बंध में 3 ई छोटी श्रीगंगानगर के रहने वाले मोहित पुत्र मदनलाल मेघवाल ने रिपोर्ट दी है।
परिवादी के अनुसार वह अपने भाई रोहित के साथ बाइक पर रामदेवरा जा रहा था। इसी दौरान बामनवाली के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में उसके भाई की मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।