You are currently viewing आंतकी गौरी ने दी भारत में हमले की धमकी,कहा-ट्रेनों को पटरियों से उतारो,पढ़ें खबर

आंतकी गौरी ने दी भारत में हमले की धमकी,कहा-ट्रेनों को पटरियों से उतारो,पढ़ें खबर

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। अक्षरधाम हमले का मास्टरमांइड आंतकी फरतुल्लाह गौरी ने एक वीडियो जारी कर भारत में हमले की धमकी दी है। उसने वीडियो जारी कर स्लीपर सेल से ट्रेनों को पटरियों से उतारने के लिए कहा है। गौरी ने अपने आतंकियों से भारत में सप्लाई चेन को डिस्टर्ब करने के लिए कहा है। टेलीग्राम पर रिलीज किए वीडियों में गौरी ने प्रेशर कुकर का इस्तेमाल करके बम विस्फोट करने के लिए कहा है। फरहतुल्लाह गौरी को भारत सरकार ने ्रक्क्र के तहत आंतकी घोषित किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक गौरी की धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसिया अलर्ट पर है।
13 मिनट के वीडियो में उसने आतंकियों से फिदायीन हमले करके लोगों को निशाना बनाने के लिया कहा है। गौरी ने वीडियो में कहा कि भारत सरकार की खुफिया एजेंसिया और ईडी उनकी संपत्तियों को निशाना बना रही है। इससे उनका स्लीपर सेल नेटवर्क कमजोर पड़ रहा है। उसने धमकी देते हुए कहा कि हम वापस आएंगे और सरकार को हिलाकर रख देंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक गौरी ने ये वीडियो तीन हफ्ते पहले टेलीग्राम पर अपलोड किया था।