राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। डाईट बीकानेर में आज प्रधानाचार्य 10 दिवसीय लीडरसिश प्रशिक्षण द्वितीय चरण प्रारंभ हुआ। कार्यशाला का उद्घाटन डाइट उपप्राचार्य शारदा ढाका व द्वारका प्रसाद सुथार व्याख्याता डाइट व सम्भागियों ने मां सरस्वती के दीप प्रज्वलन कर शुरुआत किया । राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान (सीमेट) गोनेर, जयपुर से एसआरजी सुरेंद्र शर्मा व हनुमान चौधरी ने बीकानेर चूरू सीकर हनुमानगढ़ व गंगानगर से पधारे समस्त प्रधानाचार्य का अभिनंदन किया तथा लीडरशिप प्रशिक्षण की महता पर प्रकाश डाला। डाइट उप प्राचार्य शारदा ढाका ने कार्यशाला की सार्थकता पर प्रकाश डाला इस प्रशिक्षण में प्रधानाचार्यों को विभागीय नियम, नीलामी व खरीद, अवकाश नियम, पीएमश्री विद्यालयों आदि विभिन्न विषयों पर विस्तार से जानकारी दी जायेगी व्यवस्थापक द्वारका प्रसाद सुथार व्याख्याता डाइट ने सभी संभागियों का कार्यशाला में रजिस्ट्रेशन करवाया।
