गर्भवती महिलाओं को बताए स्वस्थ रहने के आहार,टीकाकरण है जरूरी

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। नोखा के आकथली व बुद्धनगर आंगनवाड़ी केंद्र पर पोषण माह में आंगनवाड़ी कार्मिक आशा के साथ मिलकर शिव शिक्षा समिति ब्लॉक समन्वयक अरविंद सिंह ने बैठक आयोजित कर पोषण के महत्व की जानकारी प्रदान की गई । यूनिसेफ़ व शिव शिक्षा समिति के जीरो डोज टीकाकरण के मंडोर ब्लॉक समन्वयक अरविंद सिंह ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि सुपोषित भारत,साक्षर भारत,सशक्त भारत थीम पर पोषण माह मनाया जा रहा है पोषण माह में गर्भवती महिलाओं को लौह तत्व,आयरन युक्त आहार,हरी पत्तेदार सब्जियां लेनी चाहिए। जिनसे गर्भवती महिलाओं का वजन बढ़ेगा तथा एनीमिया जैसी गम्भीर बीमारियां नही होंगी। इसके साथ ही सुपरवाइजर सीमा शर्मा ने परम्परागत खाद्य पदार्थों व मोटे अनाज के सेवन पर भी जोर देने की बात कही ।

ब्लॉक समन्वयक अरविंद सिंह ने महिलाओं को समय पर टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित किया ताकि माँ व बच्चें दोनों को समय पर टीकाकरण हो जाने से बीमारियों से बचाया जा सके व जीरो डोज टीकाकरण को लेकर जागरूक किया । कार्यकर्ता इंद्रा विश्नोई व आशा सुआ सहायिका इंद्रा साथिन सुमित्रा ने महिलाओं व बच्चों का वजन करने,पोषाहार वितरण किया व पोषण के बारे में व नियमित आंगनवाड़ी केंद्र से जुड़ाव के लिए महिलाओं से बात की । पोषण माह जागरूकता कार्यक्रम में सुपरवाइजर सीमा शर्मा,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता इंद्रा विश्नोई,मधुबाला ,सन्तोष सहायिका इंद्रा,लीला, साथिन सुमित्रा सहित कुल 19 महिलाएं व 15 बच्चे उपस्थित थे ।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!