Cricket News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। भारत-पाकिस्तान के बीच वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए अब भारतीय टीम एशिया कप से हट सकती है। दोनो देशों के बीच तनाव का असर अब क्रिकेट के मैदान पर भी दिखने लगा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एशिया कप 2025 से हटने का मन बना लिया है।
अभी पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष हैं। वे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन भी हैं। सूत्रों के अनुसार भारतीय टीम ऐसे टूर्नामेंट में नहीं खेल सकती, जिसका आयोजन एक पाकिस्तानी मंत्री की अध्यक्षता वाली संस्था कर रही हो।
एशिया कप इस साल सितंबर में भारत की मेजबानी में होना है। लेकिन, अगर भारत हटता है तो मुमकिन है कि पूरा टूर्नामेंट ही रद्द हो जाए। भारत के नहीं खेलने पर ब्रॉडकास्टर पीछे हट सकते हैं।

Leave a Comment