रिटायर्ट फौजी को डिजीटल अरेस्ट कर हड़पे 74 लाख





राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। डिजीटल होते जमाने में सावधानी अत्यंत आवश्यक है अन्यथा कभी भी साइबर ठगी जैसी घटनाएं आम हो गयी है। ऐसा ही मामला सामने आया है,जहां पर रिटायर्ट फौजी को डिजीटल अरेस्ट कर लाखों रूपए हड़प लिए गए। मामला चुरू के राजगढ़़ से जुड़ा है। जहां पर
गांव न्यांगल बड़ी के रिटायर्ड फौजी को तीन दिन डिजिटल अरेस्ट कर 74 लाख रुपए की साइबर ठगी का मामला  चूरू साइबर थाने में दर्ज हुआ।

HTML tutorial
HTML tutorial

 

इस सम्बंध में पीडि़त ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि कोई दिल्ली क्राइम ब्रांच का अधिकारी बन उसे वॉट्सएप कॉल किया। कहा दिल्ली की आईसीआईसीआई बैंक में उसके आधार कार्ड से खाता लिंक है, उसमें मनी लॉड्रिंग के रुपए आए हैं। आरोपी ने पासबुक की फोटो भी वॉट्सएप की। उसने खाता होने से इनकार किया तो आरोपी ने कहा कि गिरफ्तार खाताधारक ने उसका नाम लिया है। तुमने 10 प्रतिशत कमीशन में 40 हजार में खाता दिया है, जिसमें मनी लॉड्रिंग के 68 करोड़ का लेन-देन हुआ। 11 अप्रैल को आरोपी के बताए खाते में रुपए जमा करवाए। आरोपी ने 22 से 24 अप्रैल तक उसे डिजिटल अरेस्ट रखा। आरोपी ने उससे 74 लाख रुपए ले लिए।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!