नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण,सामाजिक मुद्दों पर हुई चर्चा-Bikaner News 

Bikaner News 
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। आज रानी बाजार स्थित गौड़ ब्राह्मण सभा कार्यालय में वाई. के. योगी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में समाज के सभी सम्मानित सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। बैठक की शुरुआत नवगठित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह से हुई। जिसमें नवनियुक्त पदाधिकारियों ने समाज के प्रति अपनी निष्ठा और सेवा भाव को समर्पित करने की शपथ ली।
इस अवसर पर सदस्यता अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने पर भी विस्तार से चर्चा की गई, ताकि समाज से अधिक से अधिक लोग जुड़ सकें और सामाजिक गतिविधियों में भागीदारी सुनिश्चित की जा सके।
सभा में समाज के लिए एक स्थायी भूखंड प्राप्त करने के उद्देश्य से एक विशेष कमेटी के गठन की घोषणा भी की गई, जो इस दिशा में आवश्यक कदम उठाएगी और संबंधित कार्यों की निगरानी करेगी।
कार्यक्रम में सामाजिक एकता, सहयोग और संगठनात्मक मजबूती पर जोर दिया गया। सभा के सभी सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी कर बैठक को सफल बनाया।
बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष विनोद कुमार गौड़,अशोक कुमार शर्मा, महामंत्री मदन सुरोलिया, उपाध्यक्ष डॉ एल एन शर्मा,खेल सचिव सुनीत गौड़,जिला मंत्री आदर्श शर्मा,जिला कार्यकारिणी सदस्य मोहन आत्रेय, जिला कार्यकारिणी सदस्य पीयूष गौड़,अनिल कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष विनोद शर्मा एडवोकेट, मनीष शर्मा,युवा प्रकोष्ठ संयोजक भरत गौड़,बनवारी शर्मा, उपाध्यक्ष संतोष शर्मा , आशीष गौड़,अभिषेक गौड़, जिला मंत्री ललित शर्मा, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष निशांत गौड़ उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!