सीएम के नाम पर अब भी सस्पेंस कायम,इतने मंत्री का फार्मूला हो सकता है तय

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। महाराष्ट्र चुनाव में बंपर जीत से उत्साहित महायुति अब जल्द ही सीएम के नाम का एलान कर सकती है। इसको लेकर आज दिल्ली में शिंदे,फण्डवीस,अजित पवार के साथ आलाकमान की बैठक होनी है। वहीं तीनों दलों के मंत्रियों को लेकर भी फार्मूला तय होना है।
विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को खत्म हो रहा है, इसलिए इससे पहले सरकार गठित होनी है। ऐसा न होने पर राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाना पड़ेगा। भाजपा आलाकमान के साथ मीटिंग के बाद सीएम के नाम का ऐलान हो सकता है।सूत्रों के मुताबिक, 1 मुख्यमंत्री और 2 डिप्टी सीएम का फॉर्मूला तय हुआ है। महायुति की पार्टियों में हर 6-7 विधायक पर एक मंत्री पद का फॉर्मूला भी फाइनल हुआ है। इस हिसाब से भाजपा के 22-24, शिंदे गुट के10-12 और अजित गुट के 8-10 विधायक मंत्री बन सकते हैं।
सीएम के नाम के ऐलान के बाद कल मुंबई, राजभवन में शपथग्रहण समारोह हो सकता है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!