राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ दो दिवसीय बीकानेर के दौरे पर है। जहां पर वो विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे हैं। इसी कड़ी में सर्किट हाउस में भाजपा के विभिन्न नेताओं ने राठौड़ का स्वागत किया। पूर्व महापौर सुशीला कंवर ने सर्किट हाउस में राठोड़ को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इस दौरान राठौड़ ने सुशीला कंवर से विभिन्न मुद्दों को लेकर जानकारी ली।


वहीं पूर्व पंचायत समिति सदस्य एवं वरिष्ठ नेता मोहन कस्बा ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। कस्वां ने इस दौरान लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र सहित ग्रामीण इलाकों के कार्यकर्ताओं की समस्याओं को विस्तार से रखा। कस्बा ने कहा कि ग्रामीण कार्यकर्ता भाजपा की रीढ़ हैं और उनकी अपेक्षाओं को पूरा करना संगठन की प्राथमिकता होनी ाहिए।प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौर ने ध्यानपूर्वक समस्याएं सुनीं और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान विभिन्न नेताओं ने राठौड़ का गर्मजोशी से स्वागत किया।



