Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। अचानक गायों के छपरे में आग लग जाने से गायों की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना लूणकरणसर के उदाणा ग्राम पंचायत के चक 266 आरडी की है। जहां पर रविवार सुबह अचानक गायों के छपरे में आग लग गयी। जिसके चलते चार गायों की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार देवीलाल पुत्र खेताराम बिश्नोई की ढाणी में रविवार सुबह करीब 8.30 बजे बिजली के पोल से शॉर्ट सर्किट से गायों के छपरे में आग लग गई।
घास-फूस के बने छपरे से अचानक आग भभक गई तथा हादसे में छपरे में बंधी चार दुधारू गायों की दर्दनाक मौत हो गई। आग का पता चलने के बाद मौके पर ग्रामीणों ने पानी चलाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। लेकिन कुछ भी नहीं बचा पाए। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीडि़त परिवार को आर्थिक मदद देने का आग्रह किया है।