HTML tutorial

पानी के बीच से स्कूल जाने को मजबूर छात्र,आखिर सुने कौन





लूणकरणसर लोकेश कुमार बोहरा।
राजस्थान फस्र्ट न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में मानसून पूरी तरह से सक्रिय है ओर लगातार बारिश का दौर जारी है। ऐसे में कुछ ऐसी तस्वीरे रह-रहकर सामने आती है जो कि सिस्टम के लाचार होने का प्रमाण बयां करती है। ऐसी ही तस्वीर सामने आई है लूणकरणसर क्षेत्र से। जहां पर कस्बे के वार्ड नम्बर 10 के राजकीय प्राथमिक विद्यालय उच्छंगदेसर में विद्यालय के आगे गलियों में पानी भरा पड़ा है। छोटे-छोटे बच्चे बड़ी कठिनाइयों से गलियों को पार करते हुए विद्यालय पहुंचते हैं। स्कूल के आगे ना तो सड़क है और ना ही कोई सुनने वाला। ऐसे में विद्यार्थी काफी परेशानियों के बीच जैसे-तैसे स्कूल पहुंच रहे है।
स्थानीय लोगों के अनुसार लम्बे समय से यह समस्या है और कई मर्तबा स्थानीय जनप्रतिनिधियों को कहने के बाद भी हाल जस के तस बने हुए है।

error: Content is protected !!