खेल दिवस: दर-दर की ठोकर को मजबूर है फुटबॉल के खिलाड़ी,बोहरा बोले नहीं मिल रहा है कोई सहयोग

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। आज देशभर में ख्ेाल दिवस पर विभिन्न आयोजन हो रहे हैं। वहंी बीकानेर के राष्ट्रीय स्तर पर फुटबॉल खेल चुके खिलाड़ी ने अपनी व्यथा बताई है। बीकानेर के मास्टर उदय क्लब के सदस्य राजकुमार बोहरा ने बताया है की वें राष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल के खिलाड़ी है लेकिन आज भी राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार खिलाडीयो के लिये (फुटबाल) में कोई वैकेंसी नही निकाली जा रही।

 

जब राज्य एव केंद्र सरकार दोनो को खिलाडीयो का कोटा विशेष रूप से है लेकिन यहां बीकानेर के खिलाड़ी आज भी मायूस है। बोहरा बोलते है कि हम जाए तो जाए कहा जबकि देश राज्य एव जिले के नाम रोशन करने में हमने कोई कमी नही छोड़ी। बोहरा ने कहा कि एक राष्ट्रीय स्तर के खिलाडिय़ों पर सरकार का ध्यान आकर्षित नहीं होता। इस वजह से बीकानेर के सेकड़ो खिलाड़ी दर दर की ठोकरे खा रहे हैं। फुटबाल नेशनल मे 300 से ऊपर खिलाड़ी बीकानेर में बेरोजगार है। बोहरा का कहना है खिलाडिय़ों पर राज्य सरकार का भी ध्यान आए तो दिन फिर सकते हैं।

 

राजकुमार बोहरा खुद एक राष्ट्रीय स्तर के फुटबॉलर है। 2005 मे झुंझुनू में ओपन फुटबॉल प्रतियोगिता में बीकानेर की ओर से टीम के साथ खेला। इसके बाद 2009 मे राष्ट्रीय प्रतियोगिता खेली 2010 में स्कूल के टूनामेंट मे एमएम स्कूल को 5 साल बाद के बाद फाइनल मे जीत दिलाई। 2012 मे भोपाल में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में गंगा सिंह यूनिवर्सिटी टीम के साथ खेलने गया। उसमे टीम को सेमीफाइनत तक का सफल रहा। इसके आलावा कई औपन मैचो मे भागीदारी निभाई। बोहरा ने कहा कि मेरे परिवार से भी अनेक लोग फुटबॉल खेल चुके हैं लेकिन खिलाड़ी आज भी मायूस है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!