bikaner news तस्करी के लिए अपनाया अनोखा तरीके
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में तस्करी के लिए अनोखा तरीका अपनाया गया लेकिन पुलिस के चंगुल से नहीं बच पाए। मामला लूणकरणसर से जुड़ा है। जहां पर पुलिस ने एक बस में से 16 यात्रियों के पास से अलग-अलग कट्टों में करीब 73 किलो डोडा पोस्त जब्त किया हे। ये सभी सवारिया अलग-अलग रूप में कट्टों के साथ बस में सवार हुई थी। पुलिस ने गश्त के दौरान बीकानेर से श्रीगंगानगर जाने वाली बस की नाकाबंदी के दौरान तलाशी ली। तलाशी के दौरान जब गाड़ी में अलग-अलग कट्टों में डोडा मिला तो एकबारगी पुलिस भी अचंभे में पड़ गयी कि आखिर इतने व्यापक स्तर पर तस्करी की जा रही थी। जिसके बाद पुलिस ने बस में से 6 महिलाओं सहित 16 लोागों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए लोगों में से अधिकांश पंजाब और हरियाणा के रहने वाले है। जिनके पास से अलग-अलग कट्टों में डोडा मिला। पुलिस ने डोडा के साथ अमनदीप,सोनू सिंह,हरदीप ङ्क्षसह,जोधाङ्क्षसह,निरजंन ङ्क्षसह,लखवीर ङ्क्षसह,दाराराम,इकबाल सिंह,नसीब,लखविन्द्र,अमरजीत,किरणजीत,चरणजीत कौर,किरण कौर,वीरपाल,छैलुसिंह के गिरफ्तार किया है। आरोपियों से अवैध डोडा की तस्करी के सम्बंध में पुछताछ जारी है।