You are currently viewing कल फिर बॉर्डर इलाकों में बजेंगे सायरन,जाने वजह

कल फिर बॉर्डर इलाकों में बजेंगे सायरन,जाने वजह

राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। केंद्र सरकार के निर्देश के बाद राजस्थान में कल (29 मई को) फिर मॉक ड्रिल होगी। मॉक ड्रिल के दौरान सायरन बजेंगे। इसके साथ ही इमरजेंसी व्यवस्थाओं को भी जांचा जाएगा। सिविल डिफेंस ने मॉक ड्रिल की तैयारियां शुरू कर दी है। इसके लिए सभी जिलों को निर्देश जारी किए जा रहे हैं। पाकिस्तानी बॉर्डर से लगते जिलों में मॉक ड्रिल के लिए खास तैयारियां की जा रही हैं।
जोधपुर कलेक्टर गौरव अग्रवाल के अनुसार गुरुवार को जोधपुर में भी मॉक ड्रिल होगी। हालांकि अभी समय तय नहीं किया गया है। बाड़मेर कलेक्टर टीना डाबी के अनुसार कल मॉक ड्रिल को लेकर निर्देश मिले है। इस संबंध में बैठक कर समय तय किया जाएगा।
इससे पहले 7 मई को भी राजस्थान में हवाई हमलों से बचने के लिए 28 शहरों में मॉक ड्रिल की गई थी और हवाई हमलों की चेतावनी के सायरन बजाकर लोगों को आगाह किया गया था।
दरअसल, 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद 7 मई को भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर और पाक में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की थी। सेना ने 100 आतंकियों को मार गिराया था। इसे ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया। इसके बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बना हुआ है।