HTML tutorial


]

3 रूपए के शेयर ने सबको छोड़ा पीछे,एक रात में कर दिया कमाल,अब शेयर की रेट सुनकर हो जाएंगे हैरान,पढ़ें खबर




राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। शेयर बाजार में दीपावली का बड़ा धमाका हुआ है। तीन रूपए का शेयर 2 लाख 36 तक पहुंच गया। ऐसे में तीन रूपए के शेयर जिसने खरीदा वो रातोंरात करोड़पति बन गया। शेयर बाजार में एक स्टॉक ने सभी को हैरान कर दिया, क्योंकि उसने एक दिन में ही गजब की उछाल दर्ज की। एक ही दिन में इस स्टॉक में 66,92,535 प्रतिशत की उछाल आई। यह शेयर 3 रुपये से बढ़कर 2,36000 पर पहुंच गया। आखिर ऐसा क्या हुआ, जो अचानक से 3 रुपये वाला शेयर 2.36 लाख के पार चला गया।
यह स्टॉक साल 2024 में केवल एक बार 21 जून को 3.53 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार किया था और केवल 500 शेयरों का आदान-प्रदान किया। वहीं मंगलवार को इसके शेयर की कीमत अचानक 241 शेयरों की छोटी ट्रेडिंग वॉल्यूम के साथ 2,36,250 रुपये हो गई। 2.36 लाख रुपये प्रति शेयर की कीमत पर अब भारत का सबसे महंगा स्टॉक है।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!