बीकानेर के दुष्यंत ने 600 में से 595 अंक प्राप्त कर किया टॉप





राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। आज दसवी बोर्ड का रिजल्ट जारी हुआ है। जिसमें होनहारों ने उत्कृष्ट परिणाम से अपने संस्था और परिजनों का मान बढ़ाया है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने प्रेस क्रॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रिजल्ट की घोषणा की। बीकानेर के छात्र दुष्यंत गहलोत ने 99.17 प्रतिशत अंक हासिल कर जिला टॉप किया है। दुष्यंत के तीन विषय अंग्रेजी, एसएसटी और गणित में 100 में से 100 अंक हासिल किए है। जबकि दो विषय हिन्दी व विज्ञान में 99-99 अंक हासिल किए है। संस्कृत में 97 अंक हासिल किए है।

HTML tutorial

 

सभी विषयों में डी लगी है। दुष्यंत ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। उन्होंने कहा कि रोज 6 से 7 घंटे पढ़ाई करता था। दुष्यंत ने 600 में से 595 अंक प्राप्त किए है। वहीं , शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने बुधवार को कोटा से वीसी के माध्यम से माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर राजस्थान की दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया। पहली बार कोटा से माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का परिणाम जारी किया गया। प्रदेश का परीक्षा परिणाम 93.60 प्रतिशत रहा, जो अब तक का सर्वश्रेष्ठ है।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!