HTML tutorial



]

शक्ति दर्शन यात्रा का हुआ आगाज,बीकानेर के युवा देंगे नया संदेश,देखें वीडियो















शक्ति पीठ के दर्शन कर किया जाएगा समाज को जागृत

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर के युवाओं द्वारा कर्मवान फाउंडेशन के तत्वाधान में शक्ति दर्शन यात्रा आज दम्माणी चौक से आरंभ हो गयी है। जिसमें दस फॉर व्हीलर वाहनों के माध्यम से 40 युवा ङ्क्षहदू नववर्ष हमारा स्वाभिमान का संदेश देते हुए पांच दिवसीय यात्रा पर निकल चुके हैं। जिसका आगाज हो गया है। इस दौरान दम्माणी चौक में महामंडलेश्वर सरजूदास जी महाराज ने यात्रा का भगवा ध्वज दिखाकर रवाना किया।

इससे पहले दम्माणी चौक में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महामंडलेश्वर और राष्ट्रीय संत सरजूदास जी महाराज,शहर भाजपा अध्यक्ष सुमन छाजेड़,देहात अध्यक्ष श्याम पंचारिया,पूर्व अध्यक्ष विजय आचार्य,भाजपा नेता राजकुमार किराडू,पूर्व यूआईटी चेयरमैन महावीर रांका,व्यापार मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी,राजाराज धारणियां,विश्व ङ्क्षहदू परिषद के विनोद सैन,अनिल शर्मा और जयपुर से पहुंचे अभिमन्यु ङ्क्षसह राजवी,कर्मचारी नेता दिलीप जोशी मौजूद रहें।

इस दौरान राष्ट्रीय संत सरजूदास जी महाराज ने कहा कि ये नवाचार आने वाले दिनों में नई ऊर्जा का संचार करेगा। महाराज श्री ने कहा कि बीकानेर के युवाओं ने जो शक्ति पीठ के दर्शन की यात्रा और ङ्क्षहदू नववर्ष पर आमजन को जागृत करने की अलख जगाई है इसके लिए हम सब इनके मंगलमय यात्रा की कामना करते हैं।
पूर्व अध्यक्ष विजय आचार्य ने कहा कि बीकानेर के युवाओं का ये प्रयास अपने आप में अनूठा है। ऐसा ही प्रयास वर्षो पूर्व वेद व्यास की टीम ने किया था जो कि धर्मयात्रा के रूप में पूरे देश में विख्यात हो चुकी है।

महावीर रांका ने आमजन से निवेदन किया कि आने वाले हिंदूनववर्ष पर हम प्रण ले कि अपने-अपने घर प्रतिष्ठान को सजाएंगे और धूमधाम से इसका स्वागत करेंगे। इस दौरान सभी वक्ताओं ने इस यात्रा की शुभकानाएं प्रेषित की।

कर्मवान फाउंडेशन के वेद व्यास ने कहा कि यात्रा का उद्देश्य हिंदूओं में नववर्ष के प्रति जागृति आए और हम 31 दिसम्बर को जैसा नववर्ष का स्वागत करते है उससे ज्यादा जोश,उत्साह से इस नववर्ष का आगाज करे ऐसी मेरी कामना और इस यात्रा का उद्देश्य है।

260 ग्राम पंंचायतों में पहुंचेगी यात्रा और करेगी शक्ति पीठ के दर्शन
यात्रा 5 दिनों में 7 जिलो 21 विधानसभा क्षेत्रों और 260 के करीब ग्राम पंचायतों से गुजरेगी। जिसमें आने वाले सभी शक्ति पीठ के दर्शन,पूजा के साथ-साथ नुक्कड़ सभाएं और रात्रि में सुंदरकांड के पाठ करेगी।

इन नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से लोगों में यह जागृति लाने का प्रयास किया जाएगा साथ ही जिस तरह हम अपने परिवार के सभी नित्यकर्म तिथि से मनाते है इसलिए हमें हिन्दू नववर्ष भी तिथि के हिसाब से मनाना चाहिए ऐसा निवेदन भी सभी जगह किया जाएगा। यह यात्रा 1350 से 1400 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।

इस दौरान विभिन्न संगठनों और गणमान्य लोग मौजूद रहें। बेसिक स्कूल परिवार की और से यात्रा की मंगलकामना के साथ वेद व्यास का स्वागत किया गया। इस दौरान भाजपा के विजय उपाध्याय,श्याम चौधरी,समाजसेवी जैना महाराज,भंवर ङ्क्षसह भाटी,बजरंग दल के बजरंग तंवर,हैप्पी व्यास,प्रदीप सारस्वत,घनश्याम रामावत,कर्मवान ्रफाउंडेशन और यात्रा के सहभागी भवानी पाईवाल,देहात अध्यक्ष जसराज सिंवर,विक्रम ङ्क्षसह राजपुरोहित,गजेन्द्र ङ्क्षसह भाटी,भव्य दत भाटी,दिनेश कुमार ओझा डीके सहित अनेक लोग मौजूद रहें।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!