बीकानेर जिले की सीनियर कबड्डी टीम राज्य स्तर के लिये जोधपुर रवाना


राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। जिला कबड्डी संघ बीकानेर के सचिव जितेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि सीनियर पुरुष एव महिला टीम आज 71वी राज्य स्तरीय सीनियर पुरुष एव महिला कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना हुई। जिला कबड्डी संघ बीकानेर के अध्यक्ष महेन्द्र कुमार व्यास ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 5 फरवरी से 8 फरवरी 2025 से जोधपुर में आयोजित होगी।

टीम को आज ट्रैकसूट और कबड्डी किट वितरित किये और सभी खिलाडिय़ों को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपचन्द सहारण, जिला कबड्डी संघ बीकानेर के संरक्षक दानवीर सिंह भाटी, जिला कबड्डी संघ बीकानेर के चैयरमैन राजेन्द्र सिंह राठौड़, क्रीड़ा भारती के जिला अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह राठौड़, जिला कबड्डी संघ बीकानेर के उपाध्यक्ष सुरेश कुमार व्यास व भैरूरतन ओझा,ऋषिमोहन जोशी पूर्व सरपंच राजपाल कुलहरी, मकबूल हुसैन सोढ़ा, भागीरथ गोदारा, अमित चौधरी, सहित अनेको कबड्डी प्रेमीयो ने टीम को शुभकामनाएँ देकर रवाना किया।

पुरुष टीम इस प्रकार है
कप्तान – पवनदीप सिंह, जसन्दीप सिंह, भरत सारण, विजयप्रकाश जाखड, पूर्ण सिद्ध, रमनदीप सिंह, बलराम जाट, हरिकिशन कसवा, इन्द्रजीत बिश्नोई, गिरधारी सारण, हेतराम जाखड़, जगदीश सारण, टीम मैनेजर जीतराम
महिला टीम इस प्रकार है
कप्तान- पूनम, सरिता स्वामी, मोनिका स्वामी, पूजा चौधरी, पूजा शर्मा, पूजा जाट, कान्त जाट, सरस्वती थोरी, अंजना नाथ, ममता गोदारा, सरिता, हरप्रीत कौर

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!