Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर नगर निगम में हंगाम हो जाने की खबर सामने आयी है। जहां पर बीकानेर व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर कांग्रेसी पार्षदों का दल निगम में प्रदर्शन करने पहुंचा था। इस दौरान प्रफुल्ल हाटीला के नेतृत्व में कांग्रेसी पार्षदों ने आयुक्त कक्ष की और घुसने का प्रयास किया तो सुरक्षकर्मियों ने रोक लिया और बाहर निकालने का प्रयास करने लगे। इस दौरान कांग्रेसी पार्षद और सुरक्षाकर्मियों के बीच कई देर तक तनातनी हुई और धक्का-मुक्की भी हुई।
इसको लेकर कांग्रेसी पार्षद प्रफुल्ल हाटीला ने बताया कि शहर में जगह-जगह सीवरेज जाम है और सड़कों पर गढ्ढें ही गढढ़़ें दिखाई दे रहे है। ऐसे में प्रशासन सुनवाई नहीं कर रहा है तो हम उनको जगााने के लिए पहुंचे थे लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने हमारे साथ अभद्रता करने का प्रयास किया। इस दौरान कांग्रेसी पार्षद मौजूद रहें। जिनमें यूनूस,शिवशंकर बिस्सा,प्रफुल हाटीला,आंनद ङ्क्षसह सोढ़ा,अविनाश राठौड़,पार्षद जुलेखा बानो,वाशिम फ़िरोज़,जावेद ख़ान,उमेश, तनवीर सिंह,विक्रां,चरण जीत,इस्माइल खिलजी,मनीष,ईशान व्यास,महोबत सहित अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद रहें।