राजस्थान फस्र्ट न्यूज,बीकानेर। वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।एक तरफ सरकार और प्रशासन द्वारा पौधारोपण को लेकर भरसक प्रयास कर रही है। वहीं दूसरी तरफ रात के अंधेरे में पेड़ों को काटा जा रहा है। ऐसी ही खबर सामने आयी है महाजन क्षेत्र से। जहां पर महाजन-अरजनसर के बीच मे कंवरसेन नहर के किनारे खड़े रोहिडों को रात के समय में काटा जा रहा है। जानकारी के अनुसार रात के समय में रोहिडेां को काटा जा रहा था और अचानक से इसकी भनक ग्रामणों को लगी तो ग्रामीणों को ललकारा। गामीणों की आवाज सुनते ही तस्कर भाग छुटे। बताया जा रहा है कि मौके पर लाखों रूपए के पेड़ काटे जा रहे थे। जिसके बाद पर्यावरण प्रेमियों ओर किसानों में रोष व्याप्त है। दूसरी तरफ वन विभाग और नहर अधिकारी मौन साधे हुए है।
बेशकीमती लकडिय़ों पर रात के समय में चलाई जा रही थी आरी,ग्रामीणों ने ललकारा तो भाग छुटे,देखें वीडियो
