HTML tutorial

सोमवार से शुरू और सोमवार को ही खत्म हो रहा सावण,दशकों बाद आया है ऐसा योग




राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। सावण का अंतिम दिन होने के साथ अंतिम सोमवार भी है। शिवालयों में भक्तों की कतार है और भक्त अपने बाबा को पूजा अर्चना के साथ मना रहे है। बीकानेर के शिवालयों में भी हर और भक्तिमय माहौल में महादेव की पूजा अर्चना जारी है। खास बात ये है कि इस बार सावन सोमवार के दिन से ही शुरू हुए थे और सावन का समापन भी सोमवार के दिन ही हो रहा है। हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा को राखी का त्योहार मनाया जाता है। इस साल रक्षा बंधन 19 अगस्त 2024, सोमवार को मनाया जा रहा है। इस साल रक्षाबंधन पर कई शुभ संयोग बन रहे है। भद्रवास योग के साथ शिववास योग का संयोग बन रहा है। विद्धानों के अनुसार करीब 72 सालों के बाद ऐसा योग बना है कि सावण की शुरूआत और अंत सोमवार के साथ हो रहा है।

error: Content is protected !!