राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। गोदाम किराये के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में सदर पुलिस थाने में मैन रोड़ भीनासर में रहने वाले सिद्धम पटवा पुत्र अरविंद कुमार ने ओमप्रकाश खत्री,कांता देवी निवासी नत्थुसर बास के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 10 जुलाई 2024 को कचहरी परिसर की है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपी ने उससे गोदाम किराये को लेकर बातचीत की। जिसके बाद आरोपी ने गोदाम किराये के नाम धोखाधड़ी की। ुपलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।