

राजस्थान फस्र्ट न्यूज,बीकानेर। भाजपा देहात अध्यक्ष श्याम पंचारिया आाज लमाणा भाटियान पहुंचे। जहां पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुंचे। जहां पर स्कूल के हालात को लेकर जानकारी ली और मूलभूत सुविधाओं को लेकर जानकारी ली। इस दौरान शाला की स्थिति को लेकर अध्यापकों से बातचीत की ताकि बच्चों को किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना ना करना पड़े। इस दौरान देहात अध्यक्ष के देहात कार्यालय मंत्री जैना महाराज, समाजसेवी बिरजू प्यारे, किशन जाजड़ा मौजूद रहें।





