राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। शहरी क्षेत्र में हंगामाा और विवाद हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना बेणीसर बारी के बाहर की है। जहां पर मामूली बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस की गाड़ी पर भी पत्थर फेंके गए। जिसके चलते गाड़ी के शीशे पर पत्थर लगने और गाड़ी का कांच टूट जाने की सूचना मिली है। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में आसपास के लोग और पुलिस टीमें मौके पर पहुंची। सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवाड़ी,सीओ सदर विशाल जांगिड,सीओ सिटी श्रवण दास पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे।


करीब बारह बजे के आसपास विधायक जेठानंद व्यास भी मौके पर पहुंचे और लोगो से समझाइश करते रहे। वही दूसरी तरफ़ लोग लगातार कारवाई की माँग करते हुए रहे।



