बजट पर प्रतिक्रिया: प्रतिनिधि बोले-युवाओं और आम आदमी के हित का बजट

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। आज केन्द्रीय वितमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया। जिसमें विभिन्न वर्गो को लेकर निर्मला सीतारमण ने घोषणाएं की है। जिसको लेकर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया सामने आयी है।

आम भारतीय के जीवन में खुशियां लाने वाला बजट- विधायक व्यास
बीकानेर (पश्चिम) विधायक श्री जेठानंद व्यास ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा शनिवार को पेश किए गए आम बजट में देश के प्रत्येक वर्ग के हित का ध्यान रखा गया है। यह आम भारतीय के जीवन में खुशियां लाने वाला बजट है। आयकर छूट का दायरा 12 लाख रुपए तक बढ़ाकर केंद्र सरकार ने मध्यम वर्ग का विशेष ध्यान रखा है। यह सरकार की दूरगामी सोच का परिणाम है। उन्होंने कहा कि बजट में युवा, महिला, वृद्ध, किसान सहित प्रत्येक वर्ग के लिए अनेक प्रावधान किए गए हैं। यह बजट देश को वर्ष 2047 तक विकसित देश की श्रेणी में खड़ा करने की नींव रखेगा। उन्होंने कहा कि बजट में ढांचागत सुदृढ़ीकरण के साथ अत्याधुनिक सुविधाओं के विकास को भी प्राथमिकता दी गई है।

विकसित भारत के लिए रोडमैप तैयार करने वाला मोदी की गारंटी का बजट- विजय आचार्य
बीकानेर भारतीय जनता पार्टी शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहां आज वित मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह बजट विकसित भारत की परिकल्पना, अंत्योदय के प्रति दृढ़ संकल्प, एवं नए भारत को वैश्विक विकास का अग्रदूत बनाने का रोडमैप तैयार करने वाला मोदी की गारंटी का बजट पेश किया 12 लाख तक टैक्स में छूट देकर मध्यम वर्ग को बड़ी राहत दी गई जिससे आमजन के साथ हर वर्ग को लाभ मिलेगा बजट में किसानों के लिए घोषणाएं कृषि क्षेत्र और ग्रामीण अर्थव्यवस्था में क्रांति लाएंगी कर राहत से मध्यम वर्ग और वेतनभोगी कर्मचारियों को लाभ होगा। इस बजट में युवाओं, किसानों, महिलाओं और आम आदमी पर फोकस किया गया है ये मोदी की गारंटी का बजट है। भाजपा जिला महामंत्री मोहन सुराणा, श्याम सुंदर चौधरी, नरेश नायक, उपाध्यक्ष हनुमान सिंह चावड़ा, आनंद सिंह भाटी, मंत्री मनीष सोनी, सांगीलाल गहलोत, महेश व्यास, कुणाल कोचर, पंकज अग्रवाल ने भी बजट की सराहना की।

मध्यम वर्ग के लिए ऐतिहासिक बजट-डॉ.शेखावत
आज वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए केंद्रीय बजट 2025 पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा नेता डॉ सुरेंद्र सिंह शेखावत ने इसे मध्यम वर्ग के लिए ऐतिहासिक बजट बताया है। शेखावत ने कहा है कि सरकार ने 12 लाख तक की आय को कर मुक्त करके मध्यम वर्ग को बड़ा लाभ पहुंचाने की कोशिश सरकार ने की है जिसका असर आने वाले समय में बाजार में दिखेगा । किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट तीन लाख से बढ़ाकर पाँच लाख करने तथा तथा कृषि ऋण पर ब्याज दरों में कटौती के साथ ही 20 अरब डॉलर कृषि पर खर्च करके सरकार ने कृषि क्षेत्र को बड़ा लाभ पहुंचाने की कोशिश की है ।
एमएसएमई ऋण 5 करोङ से बढ़ाकर 10 करोङ करने तथा पांच सालों में इस सेक्टर में डेढ़ लाख करोड़ ऋण गारंटी प्रदान करने का लक्ष्य लिया है । स्टार्टअप के लिए ऋण गारंटी दस करोड़ से बढ़ाकर बीस करोड़ करने का निर्णय रोजगार में बढ़ोतरी करने वाला साबित होगा। इसी तर्ज पर महिलाओं के लिए ट्रम लोन तथा गीग वर्कर्स और छोटे कामगारों के लिए क्रेडिट कार्ड की योजना अपने आप में ऐतिहासिक है। मेक 4 इंडिया मैक 4 द वर्ल्ड निश्चित ही विनिर्माण क्षेत्र में देश को दुनिया के मंच पर आगे पहुंचाने वाले साबित होंगे।
वैश्विक आर्थिक चुनौतियों के बीच राजकोषीय घाटे को कम करके वित्तीय अनुशासन के साथ-साथ आम आदमी के हाथ में अधिक पैसा पहुंचाकर बाज़ार को समृद्ध करने का यह ऐतिहासिक बजट है। इस बजट से कृषि क्षेत्र में उत्पादकता बढ़ेगी ,ग्रामीण समृद्धि बढ़ेगी, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को बढ़ावा मिलेगा तथा ऐतिहासिक रूप से रोजगार सृजन होगा ।

युवाओं के आर्थिक उत्थान का बजट-सीए विकास तापडिय़ा
केंद्रीय बजट 2025-26 देश की आर्थिक मजबूती, पारदर्शिता और समानता की दिशा में एक बड़ा कदम है। इस बजट में सरकार ने समानांतर अर्थव्यवस्था को खत्म करने, काले धन को मुख्यधारा में लाने, और देश के आर्थिक ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए कई कड़े और दूरगामी फैसले लिए हैं। साथ ही, यह बजट युवा, व्यापारियों, किसानों, मध्यम वर्ग, वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं के आर्थिक उत्थान को ध्यान में रखते हुए संतुलित रूप से तैयार किया गया है ।इस बजट से न केवल देश की आधिकारिक अर्थव्यवस्था मजबूत होगी, बल्कि भ्रष्टाचार और काले धन पर रोक लगाकर “विकसित भारत” के लक्ष्य की ओर बड़ा कदम उठाया गया है।

गऱीब, किसान, बेरोजगार और मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए अमृतकाल साबित होगा ये बजट- एड. रोहिताश्व व्यास
यूनियन बजट 2025 की घोषणा मोदी सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज कर दिया गया जैसा की अनुमान था मोदी सरकार ने देश की वर्तमान परिस्थितियों को समझते हुवे गऱीब, मध्यम वर्ग, किसानो और बेरोजगारों के लिए अपनी योजनाओं कि पिटारा खोल दिया । बढ़ती महँगाई को देखते हुवे मध्यम वर्गीय परिवारों और नौकरीपेशा लोगो के लिए आया नया टैक्स स्लैब संजीवनी का कार्य करेगा उसी तरह बेरोजगारों के लिए स्टार्टप के लिए 10000 करोड़ के फंड की व्यवस्था करनी बेरोजगारी और अर्थव्यवस्था दोनों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा । देश में इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए और नए इंजीनियरों और डॉक्टरो की खेप तैयार करने और उनको मुख्य धारा में जोडऩे लेन के लिए आईआईटी और में 6500 सीटे बढ़ाना और मेडिकल में 10000 सीटे बढ़ाना अपने आप में एक चमत्कारी कदम है इसी कदम में देश के अन्नदाता के लिए किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट तीन लाख से बढ़ाकर पाँच लाख करना और देश पीएम धन- धन्य योजना शुरू करना अपने आप में अमृत काल का सूचक है।
कुल मिलाकर पूरे बजट का विश्लेषण करने के बाद यह स्पष्ट है कि देश अपने अमृतकाल में आगे बढ़ा रहा है और जवान और किसान दोनों को आगे लेके बढ़ रहा है और इसीके साथ माननीय यशस्वी प्रधान मंत्री और देश को सदैव आगे बढाने में अपनी महती भूमिका निभाने वाली वित्त मंत्री को इस शानदार बजट के लिए बहुत बहुत शुभ कामनाए और हृदय से आभार।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!