राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। राजेन्द्र राठौड़ के समर्थकों द्वारा सोशल मीडिया पर लगातार हैशटेग चलाया जा रहा है कि राठौड नहंी तो भाजपा नहीं। इसकी भनक लगते ही राठौड खुद सामने आए और समर्थकों को नसीहत दी है कि ऐसा अर्नगल ट्रैंड ना चलाए। राठौड ने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि कुछ लोग मेरे ओर भाजपा संगठन के प्रति भ्रम फैलाकर अनर्गल ट्रैंड चला रहे हैं। जिसका में विरोध करता हूं। राठौड़ ने लिखा कि मैने अपना पुरा जीवन भाजपा के लिए समपिर्त किया है और भविष्य में भी एक कार्यकर्ता के रूप में कार्य करता रहूंगा। राठौड़ ने समर्थकों से अपील की है कि सेाशल मीडिया पर ऐसा हैशटेग ना चलाए।भाजपा है तो हम हैं।
राजेन्द्र राठौड़ ट्रैडिंग में,डोटासरा ने कहा ये कोई छोटा नेता है क्या,पढ़ें खबर