Rajasthan Weather राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेशभर में अब मौसम करवट ले रहा है और सर्दी का असर धीरे-धीरे तेज हो गया है। उतरी हवाओं के कारण तापमान में गिरावट हो रही है। बुधवार को सीकर और फतेहपुर (2.9 डिग्री सेल्सियस) में हिल स्टेशन माउंट आबू (5 डिग्री सेल्सियस) से भी ज्यादा सर्दी रही। मौसम केंद्र जयपुर ने आज (गुरुवार) पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उदयपुर, जोधपुर और अजमेर संभाग के जिलों में बादल छाने की संभावना जताई है।


27 नवंबर को जालोर, सिरोही, पाली, उदयपुर, राजसमंद, भीलवाड़ा और अजमेर जिलों में बादल छा सकते हैं और कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। 28 नवंबर को दौसा, जयपुर, टोंक, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ़, राजसमंद और उदयपुर जिलों में भी बादल छाने और कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है।
गुरूवार अलसुबह से बीकानेर में भी बादलों की आवाजाही जारी है। जिसके चलते मौसम बीते कई दिनों से ज्यादा सर्द है और ठंडी हवाएं चल रही है।



