Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। शराब पार्टी के दौरान दो भाईयों में विवाद हो जाने और छोटे भाई की बड़े भाई द्वारा हत्या कर देने की खबर सामने आयी है। घटना उदयपुर के ओगणा क्षेत्र से जुड़ी है। जहां पर पड़ावली चौकी अंतर्गत लहुरो का वास में सोमवार रात्रि 2 भाइयों के बीच झगड़े ने उस समय उग्र रूप ले लिया जब छोटे भाई ने बड़े भाई की लाठी से वार कर हत्या कर दी। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।


रता पुत्र नाना गमेती और उसका छोटा भाई हीरा लाल रात में साथ बैठकर शराब पार्टी कर रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। विवाद बढऩे पर छोटे भाई हीरा लाल ने बड़े भाई रता पर लाठी से वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दोनों भाइयों के अलावा कोई अन्य नहीं था। सूचना मिलने पर ओगणा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य जुटाए।



