Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। 5 नवंबर यानि बुधवार को प्रदेशभर में स्कूलों में अवकाश रहेगा। इस दिन प्रदेशभर के सभी सरकारी और निजी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। साथ ही सभी सरकारी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों में भी कार्य नहीं होगा। राज्य सरकार ने इसे राजकीय अवकाश घोषित किया है।


इस वर्ष नवम्बर माह में यह एकमात्र अतिरिक्त अवकाश रहेगा।गुरु नानक जयंती सिख धर्म के पहले गुरु और संस्थापक श्री गुरु नानक देव जी की जयंती के रूप में मनाई जाती है। गुरु नानक देव जी की जयंती हर वर्ष कार्तिक पूर्णिमा के दिन मनाई जाती है। इस वर्ष यह तिथि 5 नवम्बर को पड़ रही है। राजस्थान सहित पूरे देश में यह पर्व श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाएगा।






