कल से बदल जाएगा अस्पतालों में ओपीडी का समय,पढ़ें खबर-Rajasthan News 

Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेशभर के सरकारी अस्पतालों में कल से ओपीड़ी का समय बदल जाएगा। प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में कल 1 अक्टूबर से ओपीड़ी का समय सुबह 9 बजे से 3 बजे होगा। सर्दियों के सीजन को देखते हुए ये बदलाव 31 मार्च तक रहेगा। बदलते मौसम के चलते अब हॉस्पिटल में मौसमी बीमारियों वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है।

 

डॉक्टर्स का कहना है कि बारिश के बाद दिन में गर्मी और सुबह-शाम हल्की ठंडक जैसे मौसम में यूआरआई (अपर रेस्पिरेटरी इन्फेक्शन) बढऩे लगता है। इससे गले में खराश, गला चौक होना, नाक बहने जैसे परेशानी बढ़ जाती है। वहीं इस इन्फेक्शन का असर ज्यादा होने पर ये लंग्स पर इफेक्ट करता है, जिससे लोगों को खांसी और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत भी बढ़ जाती है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!