Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीते दिनों एक स्टिंग ऑपरेशन में टेंडर के बदले पैसों की कथित रूप से डिमांड करने वाले विधायको को विधानसभा की कमेटी ने नोटिस जारी कर दिया है। एमएलए फंड में पैसा लेकर मनचाही सिफारिश करने के मामले में स्टिंग ऑपरेशन में बेनकाब हुए तीनों विधायकों को विधानसभा की सदाचार कमेटी ने नोटिस जारी किया है। कमेटी ने बीजेपी के रेवंतराम डांगा, कांग्रेस की अनीता जाटव और निर्दलीय ऋतु बानावत को 19 दिसंबर को 11 बजे तलब किया है।


सदाचार कमेटी तीनों विधायकों से वन-टू-वन मिलकर सवाल जवाब करेगी। विधानसभा में सभापति कैलाश वर्मा की अध्यक्षता में हुई सदाचार कमेटी की बैठक में तीनों विधायकों के मामले की चर्चा हुई। इसमें तीनों विधायकों को तलब करने और उन्हें नोटिस जारी करने का फैसला हुआ। विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी ने रविवार को ही यह मामला सदाचार कमेटी को सौंपा था। तीनो विधायक अपनी विधायक निधि से विकास कार्यों की अनुशंसा करने के नाम पर कमीशन ले रहे थे।



