Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। गैंगस्टर लॉरेंस के नाम से फिरौती का धमकी भरा कॉल की खबर सामने आयी है। फिरौती मांगने वाले ने खुद को लॉरेंस गैंग का सदस्य बताते हुए धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए तो गोली मार दी जाएगी। मामला शेखावाटी क्षेत्र से जुड़ा है। जहां पर सीकर में कांग्रेस सेवादल के प्रदेश सचिव श्याम सुंदर को रंगदारी के लिए धमकी भरा कॉल आया है। इस सम्बंध में 28 सितंबर को खाटूश्यामजी थाना में मामला दर्ज करवाया है।


परिवादी श्याम सुंदर पूनियां ने एफआईआर में बताया कि 26 सितंबर की सुबह उनके मोबाइल पर दो विदेशी नंबर से कॉल आए थे। पहला फोन उन्होंने अनदेखा कर दिया। इसके बाद करीब सुबह 11:30 बजे दोबारा विदेशी नंबर से फोन आया। फोन उठाने पर सामने वाले शख्स ने खुद को लॉरेंस गैंग का हरि बॉक्सर बताते हुए धमकाना शुरू कर दिया। आरोपी ने उसे कहा उसके घर, दफ्तर और गतिविधियों के बारे में सब कुछ जानता है।
परिवादी ने फोन काट दिया तो आरोपी ने वॉइस नोट और मैसेज में लिखा कि मेरी डिमांड पूरी नहीं की तो गोली मार दूंगा। पीडि़त श्यामसुंदर ने बताया कि आरोपी रंगदारी की राशि बताता उससे पहले ही उसने फोन काट दिया और दोबारा उसका फोन नहीं उठाया। पीडि़त श्यामसुंदर का खाटू में जमीनों का कारोबार और होटल भी है।



