Rajasthan News जयपुर सड़क हादसे में बड़ा अपडेट
राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। जयपुर के हरमाड़ा में आज हुए हादसे में बड़ी अपडेट सामने आयी है। हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं कई लोग अब भी जीवन के लिए संघर्ष कर रहे है। शव सड़क पर क्षत विक्षत हालात में बिखरे पड़े मिले। कई शव तो कई भागों में बंटे हुए मिले। हादसा डंपर के कारण है। डंपर 100 से अधिक की स्पीड़ से आ रहा था और बेकाबू हो गया था। जो कि करीब 17 गाडिय़ों को रोंदते हुए जा रहा था। इस दौरान डंपर ने सड़क के बीच लगी रैलिंग भी तोड़ दिया। इस हादसे में कई गाडिय़ां बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हुई है।
हादसे के बाद वायरल हो रहे फोटो और वीडियो भी दिलदलहा देने वाले हे। सडकें खून से सनी हुई नजर आ रही है। वहीं एक सीसीटीवी भी वायरल हो रहा है। जिसमें बेकाबू डंपर टक्कर मारते हुए जाता नजर आ रहा है।








