Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। दिग्गज नेता रामेश्वर डूडी के निधन के बाद शुरू हुए संसद सत्र में श्रद्धाजंलि नहीं देने को लेकर आरएलपी सुप्रीमो ने सवाल उठाए है। हनुमान बेनीवाल ने इसको लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा है। जिसमें बेनीवाल ने लिखा है कि संसद का शीतकालीन सत्र प्रारम्भ हुआ और सदन की परम्परा के अनुसार आपने सत्र के प्रथम दिन लोक सभा के पूर्व सम्मानित सांसद जो दिवंगत हो गए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की मगर मुझे यह लिखते हुए खेद है कि आप द्वारा बीकानेर से पूर्व सांसद ,राजस्थान विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष तथा हमारी किसान कौम के दिग्गज नेता स्वर्गीय रामेश्वर जी डूडी का आपने जिक्र तक नहीं किया जिससे प्रदेश व देश के किसान वर्ग में भारी रोष व्याप्त है।


बेनीवाल ने आगे लिखा कि चूंकि आप संवैधानिक पद पर विराजमान है,आप स्वयं राजस्थान से आते है और स्वर्गीय रामेश्वर जी डूडी भी राजस्थान से आते थे और आप उन्हें व्यक्तिगत रूप भी जानते थे। ऐसे में यह जो चूक हुई वो किस स्तर पर हुई है, उसका जवाब देश का किसान इस सदन के सचिवालय से भी मांग रहा है। बेनीवाल ने लोकसभा अध्यक्ष से आग्रह करते हुए लिखा कि कल दिनांक 03/12/2025 को जब सदन की कार्यवाही प्रारम्भ हो तब आप स्वर्गीय रामेश्वर डूडी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद सदन की कार्यवाही प्रारम्भ करें ताकि इस सदन की परम्परा कायम रहें।



