अगले साल में 16 भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी, पढ़ें खबर-Rajasthan Education 

Rajasthan Education राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। आरपीएससी द्वारा 2026 में होने वाली भत्रियों को लेकर प्रस्तावित कैलेंडर जारी कर दिया गया है। इसमें 16 एग्जाम की डेट प्रस्तावित की गई हैं, वहीं 5 डेट्स रिजर्व रखी है। इसमें दो परीक्षाएं कम्प्यूटर बेस्ड भी होगी। आरपीएससी में प्रेस वार्ता कर कैलेंडर जारी किया गया।

आयोग के अध्यक्ष उत्कल रंजन साहू ने बताया- वर्ष 2026 की परीक्षाओं की शुरुआत 11 जनवरी को डिप्टी कमांडेंट परीक्षा-2025 के साथ होगी। वर्तमान में जारी कार्यक्रम के तहत जनवरी से नवंबर माह तक आयोजित होने वाली 16 भर्ती परीक्षाओं की प्रस्तावित दिनांक जारी कर दी गई है। इसके अतिरिक्त अप्रेल से दिसंबर माह तक कुल 5 डेट्स को आयोग द्वारा आयोजित की जाने अन्य भर्ती परीक्षाओं के लिए आरक्षित रखा गया है।

साहू ने बताया- प्रतियोगी परीक्षाओं में पारदर्शिता और आधुनिकता लाने के उद्देश्य से आयोग कई परीक्षाएं कंप्यूटर बेस होंगी। इनमें प्रमुख रूप से लेक्चरर (आयुर्वेद विभाग) की 12 जनवरी 2026 एवं सहायक विद्युत निरीक्षक (ऊर्जा विभाग) की 1 फरवरी 2026 को होने वाली परीक्षा भी है। बता दें कि वर्ष 2012 से 2018 के दौरान 160 भर्ती परीक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से कराया जा चुका है।

 

डिप्टी कमांडेंट परीक्षा-2025 -11 जनवरी 2026
लेक्चरर (आयुर्वेद विभाग) परीक्षा-2025 – 12 जनवरी 2026
सहायक विद्युत निरीक्षक (उर्जा विभाग) परीक्षा-2025- 1 फरवरी 2026
जूनियर केमिस्ट (जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग) परीक्षा- 2025-1 फरवरी 2026
सहायक अभियंता संयुक्त भर्ती (कार्मिक विभाग) मुख्य परीक्षा-2024-15 से 18 मार्च 2026
सब इंस्पेक्टर / प्लाटून कमांडर भर्ती परीक्षा-2025- 5 अप्रेल 2026
वेटेनरी ऑफिसर भर्ती परीक्षा-2025-19 अप्रेल 2026
असिस्टेंट एग्रीकल्चर इंजिनियर (कृषि विभाग) भर्ती परीक्षा – 2025- 19 अप्रेल 2026
प्राध्यापक, प्राध्यापक (कृषि) एवं कोच (माध्यमिक शिक्षा विभाग) भर्ती परीक्षा-2025- 31 मई से 16 जून 2026

वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) परीक्षा-2025 -12 से 18 जुलाई 2026
कनिष्ठ विधि अधिकारी (जेडीए) भर्ती परीक्षा-2025- 26 से 27 जुलाई 2026
सांख्यिकी अधिकारी (सांख्यिकी विभाग) भर्ती परीक्षा-2025- 30 अगस्त 2026
निरीक्षक (कारखाना एवं बॉयलर्स विभाग) परीक्षा-2025 – 20 सितंबर 2026
निरीक्षक कारखाना एवं बॉयलर्स-रसायन (कारखाना एवं बॉयलर्स विभाग) परीक्षा-2025- 20 सितंबर 2026
सहायक निदेशक एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी भर्ती परीक्षा-2025- 13 से 16 अक्टूबर 2026
संरक्षण अधिकारी भर्ती परीक्षा-2025 -15 नवंबर 2026
आयोग की भर्ती परीक्षाओं हेतु आरक्षित
26 अप्रेल 2026, 3 मई 2026, 29 नवंबर 2026 , 6 दिसंबर 2026, 27 दिसंबर 2026

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!