HTML tutorial

किसान परिवार पर बारिश का कहर,मकान गिरा,चार पशुओं की मौत





राजस्थान फस्र्ट न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में मानसून पुरी तरह से सक्रिय है। अत्यधिक बारिश के चलते जिले के कई गांव जलमग्न हो गए है। वहीं इस बारिश के कारण कई किसान परिवार खुले छत हो गए है। ऐसी ही खबर श्रीडूंगरगढ़ के सुरजनसर की है। जहां पर दोपहर 3 बजे से देर रात तक रुक रुक कर बारिश होती रही व गांव के उपस्वास्थ्य केंद्र के पास पांच फीट तक पानी जमा हो गया है। यह बारिश और बारिश के बाद की धूप कच्चे मकानों के लिए आफत बन रही है। बुधवार रात करीब 8.30 बजे गांव बीरमसर में कालूराम इसरराम ढूकिया का कच्चा मकान बरसात से गिर गया। कालूराम रेवड पालन करता है और गिरे हुए मकान की चपेट में आने से तीन भेड़े, एक बकरी के अकाल मृत्यु हो गई। ग्रामीणों ने सरपंच, पटवारी को सूचना दी है और मुआवजे की मांग की है।

error: Content is protected !!