राजस्थान फर्स्ट न्यूज़,बीकानेर।वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे। मानसून का दौर जारी है। बीकानेर के कोलायत में अतिवृष्टि के कारण आमजन का जीवन ख़तरे में जाने की कगार पर है। इसी बीच बीते दिनों कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने दौरा किया और राहत के लिए रिपोर्ट बनाई और राहत कार्यों को लेकर निर्देश दिए।
वही दूसरी और समाजसेवी और भामाशाह युद्धवीर सिंह भाटी की अगुवाई में राहत कार्य शुरू किए गए है। एक समय ऐसा था जब प्रशासन को भी राहत कार्य शुरू करने में दिक़्क़त आ रही तो समाजसेवी भाटी आगे आए और अपनी जेसीबी लगा कर पानी को रोकने का काम शुरू किया। जिसके बाद आमजन ने राहत की सांस ली।
इस संबंध में युद्धवीर सिंह डुक्सा ने बताया कि आमजन की हर समस्या एसआर ग्रुप की समस्या है हर संभव कार्य के लिए हमारी टीम तैयार है। किसी भी व्यक्ति को परेशान नहीं होने दिया जाएगा। डुक्सा ने बताया ज़िला प्रशासन भी अब सहयोग में लगा है जिसके चलते तेज़ी से क्षेत्र में सुधार हो रहा है। डुक्सा ने कहा कि आगे भी किसी भी तरह के सहयोग की ज़रूरत होगी तो एसआर ग्रुप तैयार मिलेगा।
Leave a Comment