राजस्थान फर्स्ट न्यूज़,बीकानेर। खडगावतो के मोहल्ले में स्थित मदरसा तालीमुल इस्लाम बीकानेर में आज़ादी के उत्सव को लेकर चित्र कला प्रतियोगिता आयोजित की गई। जमीअत उलमा बीकानेर के महासचिव मौलाना मोहम्मद इरशाद क़ासमी ने बताया कि प्रतियोगिता में 63 छात्र और छात्राओं ने भाग लिया जिसमें से पहला स्थान हफसा खातून पुत्री शेख़ कालू, दूसरा स्थान सुमैया पुत्री फारुक राठौड़ और तीसरा स्थान शाजील पुत्र इमरान कल्लर ने प्राप्त किया।
क़ासमी के मुताबिक़ आज इन तीनों बच्चों को सम्मानित किया गया। क़ासमी के मुताबिक़ कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हाजी हारून राठौड़ ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से छात्र और छात्राओं की हौसला अफजाई होती है और इस से देश प्रेम पैदा होता है। मेहमाने खुसूसी हाजी अब्दुल मजीद खोखर ने कहा कि देश की आजादी में हमारे बुजुर्गो ने जो बलिदान दिया है उसे याद करना चाहिए और हमे मुल्क की तरक्की के लिए आगे बढ़ना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में मदरसा के जिम्मेदार कारी शाहिद रशीदी ने सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया और मौलाना ताज मोहम्मद की दुआ पर कार्यक्रम का समापन हुआ।।
Leave a Comment