Bikaner News बीकानेर में अलसुबह फायरिंग का मामला
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर लगातार अपराधिक गतिविधियों का गढ़ बनता जा रहा है। बीते दिनों ही लॉरेंस गैंग से जुड़े दो गुर्गो को पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ पकड़ा था। पुलिस इन दोनो से राज उगलवा ही रही थी कि बुधवार अलसुबह सादुलगंज में गोलियोंं की आवाज से हर कोई भय में है। आज अलसुबह सादुलगंज में सुखदेव चायल के घर पर फायरिंग हुई है।
बाइक सवार दो हेलमेट पहने युवकों ने कई राउंड की फायरिंग की। बंदूक से निकली गोलियां घर की दीवारों और कांच पर लगी है। जिसके बाद आसपास के क्षेत्र में रहने वाले लोग भय में है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीमें मौके पर पहुंची और जांच में जुटी है।
वहीं दूसरी और सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है। हरि बॉक्सर नाम की इस आईडी से पोस्ट करते हुए लिखा गया है कि बीकानेर में जो सुखदेव चायल के घर पर फायरिंग हुई है। उसकी जिम्मेवारी में हरि बॉक्सर और सुंदर हंसी हम दोनों भाई लेते हैं। ये फायरिंग हमने करवाई है। इसको हमारे फोन की रिंग सुनाई नहीं दे रही थी, इसलिए हमने ये छोटी सी वॉर्निंग दी है। आगे टाइम रहते लाइन पर आ जाएगा ये, वर्ना आगे अब सीधे सीने में गोली मारेंगे।
सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट को लेकर लगातार पुलिस टीमें भी जांच कर रही है कि आखिर सच्चाई क्या है। वहीं दूसरी और कांग्रेस नेता धनपत चायल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बीते कुछ दिनों पूर्व रोहित गोदारा के नाम से 5 करोड़ की रंगदारी मांगी थी। धनपत के मुताबिक, कॉलर ने धमकी दी कि उनकी और उनके भाई की हर गतिविधि की जानकारी है और रंगदारी न देने पर जान से मारने की चेतावनी दी थी।