राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। नयाशहर क्षेत्र में दो दिनों पूर्व हुई लूट के मामले में पुलिस टीम ने लूट के राज से पर्दा उठा दिया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस सम्बंध में परिवादी हर्ष विजय ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि कोठारी हॉस्पीटल के पास वह स्कूटी लेकर पहुंचा तो पीछे से बाइक सवार आए और आंखों में मिर्ची डालते हुए उसके पास से 2 लाख 81 हजार रूपए छीनकर ले गए। जिसके बाद नयाशहर पुलिस थाने की टीम ने थानाधिकारी कविता पुनियां के नेतृ़त्व में मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस टीम ने आसपास के सीसीटीवी खंगाले और संदिग्धों को चिन्हित कर दस्तयाब किया। पूछताछ में वारदात को कबूलने पर पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने साजिद मुगल,मो. अल्ताफ,समीर को गिरफ्तार किया है। जिनसे लूट की राशि बरामदगी केे प्रयास जारी है।