राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पुलिस ने अवैध नशीले पदार्थो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लाखों की अफीम के साथ तीन को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई चुरू पुलिस ने की है। दूधवाखारा पुलिस ने एनएच-52 पर सिरसला गांव के पास 10 लाख रुपए से अधिक की अफीम जब्त करते हुए एक महिला सहित 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक किलो 30 ग्राम अवैध अफीम के साथ एक कार भी जब्त की है। जब्त किए गए मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत करीब 10 लाख 15 हजार रुपए बताई जा रही है।


पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान एक कार की तलाशी ली गई, जिसमें से अफीम बरामद हुई। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हरियाणा निवासी कुलदीप, अजय कुमार और अनीता रानी के रूप में हुई है। प्राथमिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी चित्तौडग़ढ़ से अफीम लेकर हरियाणा जा रहे थे। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।






