राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में अवैध हथियारों की सप्लाई की सूचना पर पुलिस द्वारा दबिश देने की खबर सामने आयी है। खबर खाजूवाला से जुड़ी है। जहां पर मध्यप्रदेश से बीकानेर में अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त के सूचना पर दबिश दी गयी है। जानकारी के अनुसार पुलिस और डीएसटी की टीम ने कुछ संदिग्ध लोगों को उठाया है।
पुलिस को इत्तला मिली थी कि मध्यप्रदेश से अवैध हथियार बीकानेर लाए गए हैं और उनकी खरीद-फरोख्त हुई है। इसकी जानकारी मिलने पर जिले की डीएसटी टीम हरकत में आ गई और खाजूवाला में छापेमारी कर संदिग्ध युवकों को उठाया है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। पता चला है कि एमपी से युवक खाजूवाला पहुंचा और वहां एक आपराधिक प्रवृत्ति के शख्स ने उसे अपने ठिकाने पर रुकवाया था। पुलिस को अवैध हथियार बरामदगी और सप्लाई करने वालों के गिरफ्त में आने की उम्मीद है।