Police Action राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। बुधवार की अलसुबह बीकानेर में फायरिंग की सूचना से हड़कंप मच गया। अलसुबह हुई फायरिंग के बाद शहर में आमजन भ्भी भय में है कि आखिर शांत रहने वाले शहर में इस तरह की फायरिंग समझ से परे है। वहीं दूसरी और आज अलसुबह पुलिस की टीमों ने गैंगस्टर्स के घरों पर भी छापेमारी की है।


बीकानेर के लूणकरणसर के रहने वाले गैंगस्टर रोहित गोदारा के घर पर भी आज सुबह पुलिस की टीमों ने दबिश दी। जानकारी के अनुसार लूणकरणसर,राजियासर,सूरतगढ़ पुलिस टीमों ने एक साथ कार्रवाई करते हुए रोहित के घर पर दबिश दी। जहां पर पुलिस टीमों ने रोहित के परिजनों से पुछताछ की है। जानकारी के अनुसार पुलिस टीमों में करीब सौ जवान थे।
वहीं सूचना सामने आयी है कि राजस्थान पुलिस की टीमों ने अनमोल विश्नोई के सम्बंध में सूचनाएं एकत्रित करने के लिए आज सुबह पंजाब के फाजिल्का भी पहुंची। जहां पर लॉरेंस विश्नोई के गांव और घर पर पुलिस टीमों ने लॉरेंस के परिजनों से पुछताछ की है। बताया जा रहा है कि अनमोल विश्नोई के सम्बंध में सुराग जुटाने के लिए अलसुबह पुलिस की टीमें यहां पहुंची थी। बताया जा रहा है कि आधा दर्जन से अधिक अपराधियों के घर पर आज पुलिस ने दबिश दी है।






