HTML tutorial

अव्यवस्थाओं के चलते पीएमओ को हटाया, नोटिस जारी





राजस्थान फर्स्ट,बीकानेर, 12 अगस्त। कोलायत ग्राम वासियों तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा लगातार मिल रही शिकायतों के चलते संयुक्त निदेशक बीकानेर जॉन डॉ देवेंद्र चौधरी और सीएमएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने उप जिला अस्पताल कोलायत का औचक निरीक्षण किया। यहां मिली अव्यवस्थाओं के चलते प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश कुमार को पीएमओ पद से हटाते हुए कारण बताओं नोटिस जारी किया है और समस्त चार्ज ब्लॉक सीएमओ डॉ सुनील कुमार जैन को देने के निर्देश जारी किए गए हैं। डॉ गुप्ता ने बताया कि उप जिला चिकित्सालय कोलायत के निरीक्षण के दौरान अस्पताल प्रभारी मुख्यालय पर नहीं पाये गये एवं न ही अवकाश स्वीकृति की अनुमति पाई गई। चिकित्सालय का प्रबन्धन उचित रूप से नहीं पाया गया, बायोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन का बुरा हाल मिला, साफ-सफाई एवं प्रशासनिक कमियां एवं बार-बार प्रभारी द्वारा अवकाश एवं मुख्यालय से अनुपस्थिति साथ ही अन्य स्टाफ पर नियंत्रण की कमी के मद्देनजर अस्पताल प्रशासन को सुचारू रूप से चलाने हेतु डॉ. सुनील कुमार जैन, खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी कोलायत को प्रभारी का कार्यभार दिया गया है । निरीक्षण के दौरान बीसीएमओ डॉ सुनील जैन भी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!