pm modi राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। इस वक्त की बड़ी खबर सामने आयी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाम को देश के नाम संबोधन देंगे। प्रधानमंत्री शाम 5 बजे देश के नाम संबोधन देंगे। आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि नहीं है कि वे किस विषय में बात करेंगे, लेकिन यह कयास लगाए जा रहे हैं कि वे जीएसटी की नई दरें लागू होने पर बात कर सकते हैं।
इसके अलावा देश में शुरू हो रहे फेस्टिवल सीजन के लिए स्वदेशी के इस्तेमाल को बढ़ावा देने की अपील कर सकते हैं।
यह अंदाजा भी लगाया जा रहा है कि पीएम अमेरीकी राष्ट्रपति ट्रम्प के एच-1 बी वीजा की एप्लिकेशन फीस बढ़ाने पर भी बात कर सकते हैं।